हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही "प्रधानमंत्री कुसुम योजना" के तहत किसानों को सब्सिडी पर सोलर वाटर पंप दिए जा रहे हैं। इस योजना का लाभ उठाकर अब किसान कम खर्चे में अपने खेतों की सिंचाई कर पा रहे हैं। खास बात ये है कि ये पंप बिजली या डीजल से नहीं, बल्कि सौर ऊर्जा से चलते हैं – यानी खर्चा भी कम और पर्यावरण भी साफ।
HR Solar Water Pumping Yojana |
क्या है ये योजना?
इस स्कीम के तहत सरकार किसानों को भारी सब्सिडी पर सोलर पंप देती है। यानी जो पंप 1 लाख या उससे ज्यादा का आता है, वो किसान को 25 से 30 हज़ार में मिल जाता है। बाक़ी पैसा सरकार देती है – राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर।
Haryana Solar Water Pump Scheme 2025 Main Points
1. किसान 75 प्रतिशत अनुदान (सब्सिडी) राशि पर 3 एच.पी. से 10 एच.पी. सोलर पंप के लिए apply कर सकते हैं।
2. बिजली आधारित कनेक्शन (UHBVN/DHBVN) के मौजूदा आवेदकों को सौर ऊर्जा पंप के कनेक्शन के लिए प्राथमिकता दी जाएगी, बशर्ते उनको अपने मौजूदा बिजली कनेक्शन का समर्पण (surrender) करना पड़ेगा।
3. वर्ष 2019 से 2023 तक के मौजूदा किसान जिन्होंने 3 एच.पी., 10 एच.पी. बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल के लिए DISCOMs (UHBVN/DHBVN) में आवेदन किया था उन्हें पीएम-कुसुम योजना के तहत सोलर पंप कनेक्शन में प्राथमिकता दी जायेगी।
4. इस वर्ष के लक्षित लाभार्थियों का चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण (land holding) के आधार पर किया जाएगा।
5. किसान अपने खेत के साइज़, पानी के लेवल और पानी की जरूरत के अनुसार टाइप और पंप का चयन करें।
6. किसान को अपने खेत में केवल बोर करवा कर देना होगा, बाकी पंप स्थापना का कार्य फर्म द्वारा किया जाएगा।
7. पुराने सभी आवेदक (20.02.2024 से 05.03.2024 एवं 11.07.2024 से 25.07.2024 तक के आवेदकों को छोड़कर) भी नये सिरे से आवेदन करें (जिन्होंने अभी तक लाभार्थी हिस्सा जमा नहीं करवाया है)। बिना लाभार्थी हिस्सा जमा किए गए आवेदन को रद्द माना जायेगा।
8. जिन आवेदकों ने 20.02.2024 से 05.03.2024 एवं 11.07.2024 से 25.07.2024 तक आवेदन किया था उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। वे अपने पुराने आवेदन से प्राप्त चालान के अनुसार अपना लाभार्थी हिस्सा जमा करवाएं (अगर किसी ने एक से ज्यादा से आवेदन किये हैं तो उनका केवल पहला आवेदन मान्य होगा)।
Important Documents For HR Solar Water Pump Yojana
1. परिवार पहचान पत्र (PPP)।
2. आवेदक के परिवार (PPP) के नाम पर सोलर का कनेक्शन न हो।
3. आवेदक के नाम पर बिजली आधारित पंप न हो।
4. आवेदक के नाम पर कृषि भूमि की जमाबंदी / फ़र्द।
5. हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण के सर्वेक्षण के अनुसार उन गांवों में जहां भूजल स्तर 100 फीट से नीचे चला गया है सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की स्थापना अनिवार्य है, अन्य को भूमिगत पाइपलाइन (Underground Pipeline) या सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को लगाना अनिवार्य होगा।
6. धान उत्पादक वे किसान जिनके क्षेत्र में HWRA की रिपोर्ट के आधार पर भूजल स्तर 40 मीटर से नीचे गिर गया है वे किसान इस योजना के पात्र नहीं हैं।
7. सोलर पंप की स्कीम 2025–26 की नियम व शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट (http://hareda.gov.in) पर जाएं।
8. वर्ष 2019 से 2023 तक के मौजूदा किसान जिन्होंने 3 एच.पी., 10 एच.पी. बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल के लिए DISCOMs (UHBVN/DHBVN) में आवेदन किया था वे पी.एम.कुसुम योजना के तहत सोलर पंप कनेक्शन में प्राथमिकता के लिए अपने बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल की आवेदन संख्या https://saralharyana.gov.in पर अपने आवेदन के साथ दर्ज करें।
HR Solar Water Pump Yojana 2025 Apply Process
हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना (PM-KUSUM Yojana) में आवेदन कैसे करें – सही प्रोसेस:
1. सरल पोर्टल पर जाएं:
वेबसाइट खोलो – https://saralharyana.gov.in
2. लॉगिन या रजिस्टर करें:
अगर पहले से ID है तो लॉगिन करो, वरना “New User? Register here” पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करो।
3. PM-KUSUM योजना के लिए आवेदन फॉर्म खोलो:
होमपेज पर जाकर “Apply for Services” सेक्शन में “Department” चुनो – Renewable Energy Department
फिर सर्विस सिलेक्ट करो – "Application for Solar Water Pump under PM-KUSUM"
4. फॉर्म भरो:
PPP ID डालो (परिवार पहचान पत्र)
पंप का प्रकार (Surface/Submersible) और HP (3HP–10HP) चुनो
ज़मीन, पानी की जरूरत, और बिजली कनेक्शन की जानकारी भरो
5. जरूरी दस्तावेज अपलोड करो:
- PPP
- ज़मीन की फ़र्द
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
6. चालान डाउनलोड करो और भुगतान करो:
फॉर्म भरने के बाद पोर्टल चालान जनरेट करेगा
उसे डाउनलोड करके 25% लाभार्थी अंश बैंक में या ऑनलाइन पेमेंट से जमा करवाओ
7. साइट वेरिफिकेशन होगा:
विभाग की टीम खेत पर आकर जांच करेगी — बोरिंग, पानी की उपलब्धता, इत्यादि
8. फर्म द्वारा पंप इंस्टॉलेशन:
बोरिंग, इंस्टॉलेशन, टंकी, वायरिंग और टेस्टिंग
Important Dates
Online Apply Start Date:- 8/04/2025
Online Apply Last Date:- 21/04/2025
Important Links
Also Read:- E-kharid Haryana Mandi Gate Pass Download Rabi
Tags
Yojana